लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के गैर कानूनी तरीके से आने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं। सीएम ने निर्देश दिया है कि यूपी में पैदल, साइकिल या ट्रक से आने वालों को रोका जाए। बसों के जरिए श्रमिकों को घर पहुंचाया जाए। वहीं, ट्रकों में सवारी ढोकर लाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने प्रवासी कामगारों के लिए ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस व्यवस्था का पालन कराने के लिए हर थाने में टीम बनाने को कहा है। साथ ही यूपी में प्रवेश करते ही कामगारों व श्रमिकों को सबसे पहले पेयजल और भोजन दिया जाए।