खनन ने छीन ली एक परिवार की खुशियां, पानी भरे गढ्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

मिर्जापुर(Uttar Pradesh). यूपी के मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र के चिरैया पहाड़ी पर पत्थर की खदान से बने गढ्ढे में नहाते समय एक ही परिवार के तीन बच्चे डूब गए। तीनो आपस मे भाई और बहन थे। सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों के जरिये तीनों शवों को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों कल दोपहर से ही लापता थे। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पहाड़ों पर बिना मानक के ब्लास्टिंग होती है। जिससे पहाड़ों पर बड़े-बड़े गड्डे बन गये है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2020 11:32 AM IST

15
खनन ने छीन ली एक परिवार की खुशियां, पानी भरे गढ्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के चिरईया इलाके में आज सुबह खनन के दौरान पहाड़ी में गड्ढे में भरे पानी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए। चकजाता गांव निवासी प्रकाश कोल की दो पुत्री (12) राधिका, खुशबू (5) और पुत्र काजू (6) खनन के गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों बच्चे गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई।

25

सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। लालपुर अधवार गांव चिरइया मौजा में मानकों के विपरीत हो रहे खनन के चलते बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जहां बारिश होने के बाद पहाड़ी पर ये गड्ढे तालाब में बदल गए हैं।

35

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। तीनों बच्चे चकजाता सोनपुर गांव निवासी और एक ही परिवार के हैं. सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। 
 

45

मिर्जापुर के जिलाधिकारी सुशील पटेल ने बताया की जहां पर यह घटना हुई है वो खनन क्षेत्र वैध है। डीएम के मुताबिक 2022 तक खनन करने की परमिशन भी है। उन्होंने बताया कि पत्थर से गड्ढे बन गए थे, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था। पानी में डूबने से यह हादसा हुआ है।

55

डीएम ने बताया कि चकजाता गांव के ये बच्चे गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों बच्चे गड्ढे में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की गई है , उनकी हरसम्भव मदद की जाएगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos