जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के चिरईया इलाके में आज सुबह खनन के दौरान पहाड़ी में गड्ढे में भरे पानी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए। चकजाता गांव निवासी प्रकाश कोल की दो पुत्री (12) राधिका, खुशबू (5) और पुत्र काजू (6) खनन के गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों बच्चे गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई।