शादी के एक दिन पहले ही प्रेमी संग भाग गई विधायक की भांजी, बोली- मामा और भाई मुझे मार डालेंगे

कौशांबी ( Uttar Pradesh) । बीजेपी विधायक लाल बहादुर चौधरी पर उनकी ही सगी भांजी ने गंभीर आरोप लगाया है, उसने वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया है। जिसमें उसका कहना है कि वो अपनी मर्जी से शादी की है, इससे उसके विधायक मामा और भाई नाराज है और उनसे उसकी जान को खतरा है। बता दें कि युवती के परिवार वालों ने एक सरकारी टीचर से उसकी शादी तय की थी, लेकिन वो गांव के ही आठवीं पास युवक के साथ शादी से एक दिन पहले भाग गई। इसके बाद कानपुर में उससे शादी कर ली है, जिसके बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 9:31 AM IST
15
शादी के एक दिन पहले ही प्रेमी संग भाग गई विधायक की भांजी, बोली- मामा और भाई मुझे मार डालेंगे

करारी इलाके के इशाकपुर पथराकला गांव निवासी रीना चौधरी, विधायक लाल बहादुर चौधरी की सगी भांजी है। वो विधायक के प्रयागराज स्थित घर में रहकर बीएससी की पढ़ाई की है
 

25

रीना चौधरी गांव के ही गैर बिरादरी के धारा सिंह यादव से प्यार करती है। उसका प्रेमी धारा सिंह आठवीं तक पढ़ा है और गांव में रहकर पिता के साथ खेतीबारी में हाथ बंटाता है। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने उसकी शादी कौशांबी निवासी एक प्राइमरी टीचर से तय कर दी।
 

35

शादी 24 मई को होनी थी। लेकिन इससे पहले 23 मई को रीना अपने प्रेमी धारा सिंह के साथ भाग गई। 28 मई को कानपुर में विजय नगर स्थित आर्य समाज की मंदिर में शादी कर ली। आरोप है कि शनिवार रात जब घर लौटे तो स्थानीय पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने में बैठा रखा है। 
 

45

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाने से ही प्रेमी युगल ने एक वीडियो जारी अपनी जान को खतरा बताया है। युवती ने अपने विधायक मामा और भाई पर आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि कभी भी हम दोनों की हत्या की जा सकती है।

55

एएसपी समर बहादुर ने कहा है कि युवक-युवती थाना करारी पुलिस की सुरक्षा में हैं। देर रात पुलिस के पास दोनों खुद ही अपनी बात रखने के लिए पहुंचे हैं। विधायक की भांजी होने के कारण डर हो सकता है। प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विधायक लाल बहादुर चौधरी ने कहा है कि इस तरह के किसी प्रकरण की जानकारी उन्हें नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos