आश्रम में बच्चों को बंधक बनाकर साधु करता था घिनौना काम, पुलिस पहुंची तो मासूमों ने रोकर सुनाई दास्तान

मुजफ्फरनगर(Uttar Pradesh). यूपी के मुजफ्फरनगर में एक मठ में चल रहा घिनौना खेल सामने आया है। मठ में पढ़ाई के लिए आए बच्चों से वहां का महंत कुकर्म करता था। यही नहीं उसने मजदूरी और पशुओं का चारा भी मंगवाया जाता था। एक व्यक्ति की शिकायत पर जब चाइल्ड हेल्थलाइन की टीम ने मठ में छापेमारी की तो बच्चों के ब्यान बेहद चौंकाने वाले थे, बच्चों ने मठ के महंत द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की पोल खोल दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महंत को गिरफ्तार कर लिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2020 11:57 AM IST / Updated: Jul 11 2020, 05:48 PM IST

17
आश्रम में बच्चों को बंधक बनाकर साधु करता था घिनौना काम, पुलिस पहुंची तो मासूमों ने रोकर सुनाई दास्तान

मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र की तीर्थ नगरी के नाम से विख्यात शुक्रतीर्थ स्थित गोड़िया मठ आश्रम के बारे में पुलिस व चाइल्डहेल्थ टीम को बच्चों के साथ यौन शोषण की शिकायतें मिलीं थीं। बुधवार को चाइल्ड हेल्थलाइन की टीम ने मठ पर छापेमारी की थी। जिसमें टीम ने मठ से 8 बच्चों को बंधन मुक्त कराया था। 
 

27

मठ से मुक्त कराए गए 8 बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के समक्ष पेश करने के साथ ही मेडिकल परीक्षण कराया। जिसमें 4 बच्चों के साथ कुकर्म करने की पुष्टि हुई है। इस पूरे घटनाक्रम में जो तथ्य सामने आए हैं, वह हैरान कर देने वाले हैं। 

37

पूछताछ में बच्चों ने आश्रम संचालक भक्ति भूषण गोविंद पर उनसे पढ़ाई के बदले चिनाई का काम करना और पशुओं का चारा जंगलों से मंगवाने के साथ साथ कुकर्म का भी सनसनीखेज आरोप लगाया था। 
 

47

बच्चों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भोपा पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में चाईल्ड हेल्पलाइन की सदस्य राखी देवी की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी बाबा भक्ति भूषण गोविन्द, आश्रम संचालक और एक अन्य उनके चेले को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
 

57

गोड़िया मठ आश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाले सभी पीड़ित 10 बच्चे मिजोरम और त्रिपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। वही गुरुवार को चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया था। जहां बच्चों ने आश्रम के महंत द्वारा यौन शोषण और उत्पीड़न करने की बात करते हुए अपना बयान दर्ज कराये थे। 
 

67

इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल आश्रम के संचालक बाबा भक्ति भूषण गोविन्द ओर एक अन्य उनके चेले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आश्रम संचालक और उनके साथी को आश्रम से देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया था। 

77

पुलिस ने इस मामले पर बच्चों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भोपा थाने में चाइल्ड लाइन की सदस्य राखी देवी की तहरीर पर आश्रम के महंत भक्ति भूषण कुलीन महाराज व एक अन्य के खिलाफ धारा 323, 377, 504 और बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 5एफ और धारा 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos