कांग्रेस और AIMIM नेता के उकसाने पर मां बेटी ने की थी आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया केस; एक गिरफ्तार

लखनऊ(Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ के सबसे ज्यादा संवेदनशील और सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में विधानसभा के सामने शुक्रवार की शाम मां-बेटी ने आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों ने केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा ली। आग का गोला बनी मां जब विधानसभा की ओर भागी तो हडकंप मच गया। यह देखते ही पुलिस मौके पर दौड़ी और आग पर काबू पाया गया। झुलसी मां-बेटी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर रूप से झुलसी मां बेटी अमेठी के जामो इलाके की रहने वाली हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस और AIMIM नेता समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है, आरोप है कि इन लोगों ने ही मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2020 5:17 AM IST / Updated: Jul 18 2020, 07:59 PM IST

15
कांग्रेस और AIMIM नेता के उकसाने पर मां बेटी ने की थी आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया केस; एक गिरफ्तार

यह पूरा मामला विधानसभा के सामने लोकभवन के गेट नंबर तीन के पास का है। शाम के करीब 5:50 बज रहे थे, तभी बापू भवन के सामने दो महिलाओं ने खुद को आग लगा लिया। इसके बाद लपटों के बीच दौड़ते हुए लोकभवन के गेट तक आ गईं। एक महिला का लपटों से घिरे होने का वीडियो भी सामने आया है। महिलाओं ने बताया कि, वे अमेठी जिले के जामो की रहने वाली हैं। इनका नाम गुड़िया और सोफिया है।

25

आग लगने के बाद दौड़ने से आग तेजी से फ़ैल गई, जिससे मां सोफिया गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि गुड़िया की हालत स्थिर है। गुड़िया का आरोप है कि नाली के विवाद में सुनील, अर्जुन, राजकरन, राम मिलन ने मां सोफिया को पीटा था। जब एफआईआर लिखाने के लिए जामो थाने पहुंचे तो वहां भी दबंग पहुंच गए थे। बड़े अफसरों के हस्तक्षेप करने पर मुकदमा लिखा गया था। लेकिन, उसके बाद रात में दबंगों ने घर पर चढ़ाई कर हमला किया। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए अमेठी से यहां आकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था।

35

विधानसभा के सामने आगे आत्मदाह के मामले से प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गया, एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों के अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के मुताबिक़ मां सोफिया तकरीबन 70 फीसदी जल गई है जबकि बेटी गुड़िया 15 फीसदी झुलसी है। एसीपी अभय कुमार मिश्रा ने हालत सामान्य होने के बाद गुड़िया से बात किया, और पूरे मामले की जानकारी की। पुलिस जांच में सामने आया कि मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाने में अमेठी के कांग्रेस नेता अनूप पटेल, AIMIM के नेता कादिर खान के अलावा सुल्तान और आसमां नाम के दो अन्य शख्स शामिल थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए AIMIM नेता कादिर और आसमां को अरेस्ट कर लिया है।

45

मामले में अमेठी की एसपी को आलाधिकारियों ने फटकार लगाई है। इसके बाद अमेठी डीएम और एसपी ने पीड़ित परिवार के गांव जाकर मामले की जानकारी की। मामले में सख्त कदम उठाते हुए एसपी अमेठी ख्याति गर्ग ने जामो थाने के एसओ सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
 

55

विधानसभा के सामने मां-बेटी द्वारा किए आगे आत्मदाह के प्रयास के मामले में सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं है। सपा कार्यकाल में बनवाए गए लोकभवन को लेकर उन्होंने कहा कि सपा ने लोकभवन इसलिए बनवाया था कि जहां बिना भेदभाव आम जनता अपनी शिकायतों के निवारण के लिए जा सके। वहीं इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि जमीन विवाद प्रकरण में अमेठी जिला प्रशासन से न्याय न मिलने पर मां-बेटी को लखनऊ में सीएम कार्यालय, लोक भवन के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना को गम्भीरता से ले तथा पीडि़त को न्याय दे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos