पत्नी से विवाद के बाद बीच-बचाव के लिए दौड़ी मां, बेटे ने दोनों को जिंदा जलाकर मार डाला

Published : Sep 08, 2020, 07:24 PM IST

सोनभद्र(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी और मां को जिंदा जला दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद युवक ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी, इसी लिए उसकी मां बीचबचाव के लिए आई थी।  

PREV
15
पत्नी से विवाद के बाद बीच-बचाव के लिए दौड़ी मां, बेटे ने दोनों को जिंदा जलाकर मार डाला

सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार के पास मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे युवक ने अपनी पत्नी और मां को जिंदा जला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। 
 

25

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पिपरी सीओ वीएस मिश्रा, थानाध्यक्ष समेत अन्य मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू दी।

35

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे खड़िया निवासी सद्दाम और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर युवक ने अपनी पत्नी रुकसाना(20) के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
 

45

इस दौरान बीच बचाव के लिए गई मां सफीकुन निशा को भी आरोपी ने आग के हवाले कर दिया। इससे आरोपी की पत्नी व मां की आग से झुलस कर घर में ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला।

55

उधर, घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजने की प्रक्रिया में जुट गई। सास और बहू की हत्या होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शक्तिनगर प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद खां का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
 

Recommended Stories