अमिताभ बच्चन के साथ की दोस्ती
मुलायम सिंह जब यूपी की सत्ता पर काबिज थे और अमर सिंह उनके सिपहसालार थे, तब बड़े फिल्मी सितारों को सपा का दामन थामते देखा गया था। उस दौर में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन सपा के लिए प्रचार करती थीं। जया बच्चन अभी भी सपा के साथ हैं। यह तस्वीर 2002 के चुनावी कैंपेन की है जब लखनऊ में मेगा स्टार ने मुलायम के लिए प्रचार किया था।