'जिसका जलवा कायम उसका नाम मुलायम'- साइकिल की सवारी से लेकर अंतिम सांस तक...देखें नेताजी की 10 अनसीन PHOTOS

Mulayam Singh Yadav Unseen Photos. धरती पुत्र और नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर 2022 सोमवार को सुबह 8.16 बजे निधन हो गया। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर 3 दशक से भी ज्यादा समय तक मुलायम का ही जलवा कायम रहा। इसलिए समर्थकों ने नारा उछाला था कि जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है। आज मुलायम सिंह यादव हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें, तस्वीरें, उनकी बातें, उनका काम सभी के जेहन में जिंदगी भर रहेगा। मुलायम ऐसे नेता थे कि जो भी उनके पास पहुंचा, वह कभी निराश नहीं हुआ। चाहे वह सड़क पर चलने वाला दूधिया हो या फिर सरकार बनाने की गुहार लेकर पहुंची सोनिया गांधी हों। मुलायम ने सबका साथ दिया। आइए इन 10 तस्वीरों में देखते हैं कैसा रहा मुलायम सिंह यादव का राजनैतिक सफर...

Manoj Kumar | Published : Oct 10, 2022 9:05 AM IST / Updated: Oct 10 2022, 03:03 PM IST
110
'जिसका जलवा कायम उसका नाम मुलायम'- साइकिल की सवारी से लेकर अंतिम सांस तक...देखें नेताजी की 10 अनसीन PHOTOS

साइकिल रैलियों से बढ़ते गए आगे
मुलायम सिंह यादव की यह तस्वीर 23 अप्रैल 2003 की है जब वे लखनऊ में एक साइकिल रैली कर रहे थे। मुलायम सिंह यादव ने लगातार साइकिल रैलियां करके यूपी के जनता के बीच पैठ बनाई थी। 

210

मुलायम-माया की दोस्ती
यह तस्वीर बहुत ज्यादा पुरानी नहीं है। 19 अप्रैल 2019 को मैनपुरी में सपा-बसपा की संयुक्त रैली हुई। मैनपुरी की रैली में बरसों बाद जब मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती मिले तो कुछ इस तरह से अभिवादन किया। हालांकि दोनों नेताओं के बीच गहरा विवाद यूपी की राजनीति में बरसों तक बना रहा।

310

यूपीए-1 में मुलायम का रोल अहम
यह तस्वीर 22 अगस्त 2005 की है, जब यूपीए-1 की सरकार बन चुकी थी और डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने। उस वक्त मुलायम सिंह यादव यूपी के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। साथ में तब की यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी हैं। यूपीए सरकार बनाने में मुलायम सिंह यादव का अहम रोल रहा था।

410

नरेंद्र मोदी के साथ पुरानी दोस्ती
मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। यह तस्वीर भी 2005 की है। तब मुलायम यूपी के मुख्यमंत्री थे और नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे। यह मुलाकात दिल्ली में इंटरस्टेट काउंसिल की बैठक के दौरान की है। 

510

रोजा इफ्तार की पार्टी
एम-वाई समीकरण यानी यादव-मुस्लिम समीकरण के दम पर सत्ता में आने वाले मुलायम सिंह यादव इफ्तार पार्टी का आयोजन जरूर करते थे। यह तस्वीर 14 जुलाई 2005 की है। मुलायम सिंह यादव के साथ दिवगंत सपा नेता अमर सिंह और नेताजी के बेटे अखिलेश यादव हैं।

610

मनमोहन सिंह के साथ लगाव
दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पत्र भेजकर श्रद्धांजलि व्यक्त की है। यह तस्वीर भी 2005 की है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपी के सीएम मुलायम सिंह यादव एक कार्यक्रम में मिले थे।

 

710

मुलायम सिंह यादव व कल्याण सिंह
मुलायम सिंह यादव और पूर्व सीएम व दिवगंत कल्याण सिंह के बीच राजनैतिक शत्रुता थी लेकिन वे दोनों जब मिलते थे तो दोस्तों की तरह व्यवहार करते थे। दोनों राजनीतिज्ञों का कौशल ही उन्हें बड़ा नेता बनाता है। यह तस्वीर 27 अगस्त 2003 की है। जब दोनों नेताओं की मुलाकात लखनऊ में हुई थी।

 

810

शरद पवार के साथ मुलायम
नेशनल पॉलिटिक्स की बात करें तो यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान राष्ट्रीय राजनीति शरद पवार और मुलायम सिंह यादव के इर्द-गिर्द ही घूमती थी। दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध रहे और दोनों ने यूपीए सरकार बनाने के लिए राजनैतिक मदद की।

910

अमिताभ बच्चन के साथ की दोस्ती
मुलायम सिंह जब यूपी की सत्ता पर काबिज थे और अमर सिंह उनके सिपहसालार थे, तब बड़े फिल्मी सितारों को सपा का दामन थामते देखा गया था। उस दौर में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन सपा के लिए प्रचार करती थीं। जया बच्चन अभी भी सपा के साथ हैं। यह तस्वीर 2002 के चुनावी कैंपेन की है जब लखनऊ में मेगा स्टार ने मुलायम के लिए प्रचार किया था।

1010

अंतिम दर्शन को पहुंचे अमित शाह
गुरूग्राम के हॉस्पिटल में मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह गुरूग्राम के हॉस्पिटल पहुंचे और नेताजी के अंतिम दर्शन किए। देश के तमाम बड़े नेताओं और दिग्गजों ने नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos