मस्जिद में क्या करने गई थीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू? काम जानने पर आप भी करेंगे तारीफ

Published : Jul 12, 2020, 01:16 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh,) ।  मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव कोरोना से बचाव के लिए आगे आई हैं। वे उदयगंज स्थित दो मस्जिद और दो मंदिर में सैनिटाइजर मशीन लगवाया। जिसकी तस्वीर भी खुद अपर्णा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्टिटर पर अपलोड किया है। हालांकि लोग अपर्णा के इस कार्य की तारीफ कर रहे हैं। 

PREV
18
मस्जिद में क्या करने गई थीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू? काम जानने पर आप भी करेंगे तारीफ


अपर्णा यादव उदयगंज मस्जिद और तोपखाना बाजार मस्जिद में कोविड19 से लोगों की सुरक्षा के लिए स्वचालित हैंड सैनिटाइजर मशीन लगवाई।
 

28


अपर्णा यादव ने श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उदयगंज कैंट रोड एवम् श्री महाकालेश्वर मंदिर लालकुआं में दर्शनोपरांत भक्तों की सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगवाई एवम् दस लीटर सेनेटाइजर मंदिर प्रशासन को सौंपा ।

38


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। 
 

48


अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ की  कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा लड़ चुकी हैं। अपर्णा पूर्व में सीएम योगी से मुलाकात कर चुकी हैं और समय-समय पर पीएम मोदी व सीएम योगी की प्रशंसा करती रहती हैं। 

58


मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव और अपर्णा ने सालों के प्रेम संबंध के बाद 2011 में शादी की थी। 2011 में हुई ये शादी शहर की चर्चित शादियों में से एक थी।
 

68


अपर्णा-प्रतीक की इस शादी में अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन सरीखे सेलिब्रेटीज शामिल हुए थे। अर्पणा बिष्ट यादव ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है।

78


प्रतीक खुद राजनीति में नहीं आना चाहते वो अपनी पत्नी अपर्णा यादव को राजनीति में देखना चा‌हते थे। अपनी पत्नी अपर्णा को प्रतीक हर तरह की आजादी देते हैं। इसका उदाहरण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करके अपर्णा यादव सुर्खियों में आ गई थी। 

88


अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ की  कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा लड़ चुकी है। 
 

Recommended Stories