प्रयागराज ( उत्तर प्रदेश). अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (akhada parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) का संदिग्ध हालत में सोमवार को निधन हो गया। आज उनकी अंतिम यात्रा मठ बाघंबरी गद्दी से निकलकर संगम के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि संगम में त्रिवेणी के जल से स्नान करने के बाद संत-परंपरा के मुताबिक बाघंबरी मठ में भू समाधि दी जाएगी। बता दें कि जिस रूट से महंत की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है, वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।