कानपुर के बर्रा थाने इलाके में रहने वाली शालिनी यादव की मुलाकात 6 साल पहले फैसल से हुई थी। फैसल की मुलाकात शालिनी से पहली बार घर के पास पार्क में हुई। दरअसल लड़की के घर के ठीक सामने ग्रीन बेल्ट बनी हुई है, जहां इलाके के तमाम लोग शाम को टहलने के लिए आते हैं। इसी पार्क में शालनी और फैसल का आमने सामना हुआ। करीब 2 साल बाद फैसल किदवई नगर में रहने चला गया।