शालिनी के फिजा बनने के मामले में नया खुलासा, भाई बोला- घर में रखे 10 लाख वो ले गई, उसका ब्रेन वाश हुआ है

Published : Aug 24, 2020, 06:18 PM ISTUpdated : Aug 24, 2020, 06:31 PM IST

कानपुर(Uttar Pradesh). कानपुर में कथित लव जिहाद का मामला तूल पकड़ने लगा है। शालिनी यादव उर्फ फिजा के भाई ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान शालिनी के भाई अभिषेक ने बताया कि उसका ब्रेन वाश किया गया है। वह जाते समय घर में रखे 10 लाख रूपए भी अपने साथ लेकर चली गई थी।अभिषेक ने शालिनी से अपील की कि वह घर वापस आ जाए अभी भी परिजन उसे स्वीकार करने को खुशी से तैयार हैं। 

PREV
15
शालिनी के फिजा बनने के मामले में नया खुलासा, भाई बोला- घर में रखे 10 लाख वो ले गई, उसका ब्रेन वाश हुआ है

शालिनी उर्फ़ फिजा के भाई अभिषेक यादव ने उसे नहीं पता है कि शालिनी परिवार और समाज के खिलाफ क्यों बोल रही है। मैं यह चाहता हूं कि प्रशासन शालिनी को बुलाए और फैसल से अलग रखकर बात की जाए। न मैं और न मेरे परिवार का कोई सदस्य फैसल को जनता है। मैं बर्रा में रहता हूं और मामला जूही कॉलोनी का है। भाई ने बताया कि शालिनी घर से 10 लाख रुपए लेकर भागी थी।

25

अभिषेक ने कहा कि हमारी मांग है कि शालिनी को कोर्ट में पेश किया जाए, भाई अभिषेक ने शालिनी से भी अपील भी की है कि वह घर लौट आए और परिवार उसे स्वीकार करने को तैयार है। भाई ने बताया कि मामले में आईजी रेंज ने जांच का आश्वासन दिया है।
 

35

कानपुर के बर्रा थाने इलाके में रहने वाली शालिनी यादव की मुलाकात 6 साल पहले फैसल से हुई थी। फैसल की मुलाकात शालिनी से पहली बार घर के पास पार्क में हुई। दरअसल लड़की के घर के ठीक सामने ग्रीन बेल्ट बनी हुई है, जहां इलाके के तमाम लोग शाम को टहलने के लिए आते हैं। इसी पार्क में शालनी और फैसल का आमने सामना हुआ। करीब 2 साल बाद फैसल किदवई  नगर में रहने चला गया।
 

45

फैसल ने बीकॉम किया है और शालिनी ने एमबीए कंप्लीट किया है। बीते 29 जून को बाजार जाने के बहाने घर से निकली शालिनी पहले लखनऊ पहुंची और वहां से सीधे गाजियाबाद  के लिए रवाना हो गई। शालिनी ने फैसल से गाजियाबाद में पहले निकाह किया और फिर कोर्ट से रजिस्टर्ड मैरिज भी की। शालिनी ने जो वीडियो वायरल किया है, उसके अनुसार उसने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए इस्लाम को कुबूल किया और निकाह किया। 22 साल की शालिनी लगभग 6 साल से प्रेम संबंधों में थी। इस बात की पुष्टि भी उसने वायरल वीडियो में की है।

55


शालिनी यादव उर्फ़ फिजा के गैर समुदाय के लड़के शादी और धर्म परिवर्तन के मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। एक वीडियो वायरल कर शालिनी यादव उर्फ़ फिजा ने अपील की थी कि उन्होंने शादी अपनी मर्जी से की है। उनकी शादी को लव जिहाद न बताया जाए। लेकिन इस मामले में रविवार को सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ता किदवई नगर थाने पहुंचे और आरोपी फैसल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories