PM मोदी के भाई एयरपोर्ट पर हुए नाराज,भूख हड़ताल पर बैठे,रखी ये मांग और पुलिस को दिया ये अल्टीमेटम

Published : Feb 03, 2021, 07:56 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने खाना पीना छोड़ दिया है। उनका कहना है कि हमारे स्वागत में आने वाले 100 कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा है कि 'मैं तब तक धरने पर बैठा रहूंगा जब तक सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ नहीं दिया जाएगा।

PREV
15
PM  मोदी के भाई एयरपोर्ट पर हुए नाराज,भूख हड़ताल  पर बैठे,रखी ये मांग और पुलिस को दिया ये अल्टीमेटम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से आने वाली 2 बजे की उड़ान से प्रहलाद मोदी राजधानी पहुंचे थे। उनको सुल्तानपुर और जौनपुर में योग सोशल सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया जाना था। लेकिन, पुलिस ने एक दिन पहले ही सोसाइटी और उसके कार्यक्रम को फर्जी बताते हुए आयोजक को हिरासत में ले लिया था। जिससे प्रहलाद मोदी के दोनों सम्मान कार्यक्रम भी निरस्त हो गए हैं।

25

प्रहलाद मोदी ने कहा कि मुझे रिसीव करने के लिए जो लोग आ रहे थे, उन सबको पुलिस ने पकड़ लिया है। थाने में बैठा दिया है। उन पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। मुझे लगा कि मेरे बच्‍चे जेल में रहें और मैं बाहर रहूं, ये ठीक नहीं है। या तो उनको मुक्‍त करो वरना मैं एयरपोर्ट पर अनशन पर बैठ गया हूं। खाना पीना छोड़ दिया है।
 

35

प्रह्लाद मोदी ने सवाल कर रहे हैं कि लखनऊ पुलिस बताए कि आखिर किसके आदेश पर उनको हिरासत में लिया गया। ऐसा मुझे पता चला है। मेरा यहां से प्रयागराज जाने और रात को वापस आने का प्रोग्राम था, लेकिन पुलिस की दिक्‍कत के कारण उसमें बाधा आ गई है। जब तक पुलिस मुझे आदेश की कॉपी नहीं देती मैं नहीं हटूंगा। सुप्रीम कोर्ट जाकर भी दिखा दूंगा कि न्‍याय अभी बाकि है। 

45

प्रह्लाद मोदी का कहना है कि मुझे 4 फरवरी को सुल्तानपुर, 5 को जौनपुर और 6 फरवरी को प्रतापगढ़ जाना था। इसलिए आज लखनऊ एयरपोर्ट आया हूं। यहां आकर मुझे जानकारी हुई कि हमारे जो कार्यकर्ता थे उनको पुलिस ने पकड़ लिया है। इसलिए आज मैं धरने पर बैठ गया हूं।

55

प्रह्लाद मोदी का कहना है कि एयरपोर्ट के बाहर तब तक धरने पर बैठा रहूंगा जब तक हमारे सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया जाएगा।'एडीसीपी पूर्वी चिरंजीवी सिन्हा का कहना है कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मैं धरना देने की सूचना पर एयरपोर्ट आया था। वहां से सभी लोग चले गए हैं।

Recommended Stories