सोते समय युवक के पैंट में घुस गया जहरीला कोबरा, 7 घंटे तक पिलर के सहारे खड़ा रहा ;ऐसे बची जान

Published : Jul 28, 2020, 08:34 PM IST

मिर्जापुर(Uttar Pradesh). बरसात के मौसम में सांपों का निकलना आम बात है। अक्सर सड़क पर भी सांप देखे जाते हैं। लेकिन यूपी के मिर्जापुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। जी हां यहां जमीन में फर्श पर सो रहे एक युवक के पैंट में जहरीला कोबरा सांप घुस गया। यही नहीं पूरे 7 घंटे तक सांप कुंडली मारकर पैंट में बैठा रहा। इस दौरान युवक पिलर पकड़ कर 7 घंटे तक खड़ा रहा, सुबह इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सपेरे को बुलाया। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद पैंट से सांप निकाला जा सका। 

PREV
15
सोते समय युवक के पैंट में घुस गया जहरीला कोबरा, 7 घंटे तक पिलर के सहारे खड़ा रहा ;ऐसे बची जान

मामला मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है। यहां प्राथमिक विद्यालय में कुछ बिजली मजदूर सौभाग्य योजना के तहत बिजली की लाइन खींचने का काम कर रहे थे। इन्हीं में इलाहाबाद का रहने वाला लवलेश भी था। लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे सोते समय लवलेश की पैंट में कोबरा सांप घुस गया।

25

 युवक को जब पता चला तो वह डर से कांपने लगा। लेकिन उसने समझदारी दिखाई और धीरे-धीरे खड़ा होकर मकान के पिलर के सहारे खड़ा रहा। पूरे 7 घंटे तक वह यूं ही खड़ा रहा। जिसके बाद सुबह ग्राम प्रधान को सूचना दी गई । उन्होंने पुलिस व सपेरे को बुलवाया तब जाकर सांप को निकाला जा सका। 

35

काफी देर के प्रयास के बाद भी जब सांप बाहर नहीं निकला तब पैंट काटकर उसे निकालने की कवायद शुरू हुई। इस दौरान खतरा ये भे था कि कहीं सांप लवलेश को डस न ले। लेकिन धीरे-धीरे पैंट काटा गया और जहरीला कोबरा खुद बखुद बाहर आता गया। बताया जा रहा है कि युवक ने जींस पहनी थी। टाईट होने की वजह से सांप पैंट में फंस गया था। वह खुद ही नहीं निकल पा रहा था। लेकिन बड़ी बात ये रही कि सांप ने युवक को डसा नहीं। 
 

45

मौके पर पुलिस ने भी एहतियातन किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए एंबुलेंस बुला ली। इसके बाद सपेरे ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद युवक की पैंट से सांप को बाहर निकाला।  धीरे-धीरे जींस को काटा गया, उसके बाद सांप निकला। इस दौरान हजारों की सैकड़ों की संख्या में तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा रही। लोग इस पूरी घटना की वीडियो बनाते रहे। 

55

7 घंटे तक पैंट में कोबरा घुसने के बाद भी लवलेश पिलर के सहारे खड़ा रहा। 7 घंटे तक खड़ा रहने के बाद भी उसने जरा सी भी हरकत नहीं की। वह बिलकुल सीधे खड़ा रहा। लोगों का मनना है कि जिस तरह से जहरीला सांप पैंट में घुसा था जरा सा हिलने पर वह काट भी सकता था। लेकिन लवलेश की बहादुरी और साहस से उसकी जान बच गई। 

Recommended Stories