कोरोना काल में तार-तार हो रही इंसानियत, सड़क पर मरे अधेड़ का कूड़ा गाड़ी में डाल कर ले गए शव

बलरामपुर(Uttar Pradesh). कोरोना काल में एक ओर जहां इंसान की दिनचर्या से लेकर उसके रहन-सहन का तरीका सब कुछ बदल दिया है वहीं दूसरी ओर लोगों के दिल से इंसानियत भी खत्म होती जा रही है। खुद को सुरक्षित रखने के चक्कर में इंसानियत भी खूब तार-तार हो रही है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सड़क पर अधेड़ के शव के साथ पुलिस की उपस्थिति में ऐसी ही संवेदनहीनता देखने को मिली है। यहां तहसील कार्यालय के बाहर अचानक तबियत खराब होने से एक शख्स फुटपाथ पर लेट गया। इसके बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिली तो कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम आई। टीम जांच कर चली गई तो पुलिस ने नगर निगम की कूड़ा गाड़ी मंगवाई और शव को उसमें लादकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2020 5:57 AM IST
15
कोरोना काल में तार-तार हो रही इंसानियत, सड़क पर मरे अधेड़ का कूड़ा गाड़ी में डाल कर ले गए शव

मामला बलरामपुर के उतरौला तहसील मुख्यालय का है। सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के सहजौरा गांव का रहने वाला अनवर अली उर्फ झिनकन( 45) किसी काम से तहसील आया था। अचानक उसकी तबियत खराब हुई तो वह सड़क के किनारे फुटपाथ पर वह लेट गया। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

25

इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो हडकम्प मच गया। आनन-फानन में कोरोना जांच के लिए टीम आई। टीम जांच कर चली गई तो पुलिस ने नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी बुलाकर उसके शव को उसी में लाद दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

35

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। अब जिले के डीएम कृष्णा करुणेश और एसपी देवरंजन वर्मा ने इसकी संयुक्त जांच एसडीएम उतरौला और सीओ उतरौला को दी है।

45

वहीं वीडियो में दिख रहे पुलिस के एक उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार रमन, 2 आरक्षियों शुभम पटेल और शैलेन्द्र शर्मा और चार नगर पालिका के कर्मचारियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 
 

55

मामले में पुलिस की तरफ से बताया गया है कि 10 जून को बलरामपुर के तहसील उतरौला गेट के पास समय करीब 5 बजे शाम को अनवर अली पुत्र बकरीदी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम सहजौरा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर का शव मिला था। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos