दरअसल, यह मामला प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा कोतवाली क्षेत्र के पुरवा गांव का है। जहां दुल्हन ने जयमाला की स्टेज पर चढ़ने से पहले हवा में फायर किया। यानि एक हाथ से दूल्हे का हाथ थामा और अपने दूसरे हाथ से हवा में तमंचा तानकर गोली दाग दी। फिर कहीं जाकर वरमाला की सभी रस्में हुईं। शादी के दौरान लड़की की यह हरकत देख सभी मेहमान देखते ही रह गए।