एयरफोर्स के कमांडोज ने ऑपरेशन को अंजाम देने का शानदार नजारा पेश किया। इस एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32, सूर्यकिरण जैसे प्लेन शामिल रहे। एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायुसेना का विमान एएन 32 मालवाहक विमान उतरा। ये युद्ध के समय सेना के जवानों को खाद्य और रसद सामग्री पहुंचाने का काम करता है।