Purvanchal Expressway पर सफर करने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तरप्रदेश में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express Way) का इनॉगरेशन किया। पीएम सुपर हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे। करीब 341 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर में खत्म होगा। यह पूर्वांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा। जिससे यहां क लोगों के लिए तरक्की की राह भी खुलेगी। पीएम मोदी के हाथों सौगात मिलते ही आज से ही इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे लोग आसानी से कम समय में अपना सफर तय कर सकेंगे। लेकिन जो भी इस एक्सप्रेस-वे पर निकलने वाले हैं उनको कुछ जरूरी बातें जान लेना चाहिए। नहीं तो बाद में पछताने और परेशान होने के अवाला कुछ नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं सफर शुरू करने से पहले कई महत्वपूर्ण बातें...

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2021 8:44 AM IST / Updated: Nov 16 2021, 02:24 PM IST

17
Purvanchal Expressway पर सफर करने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा

दरअसल, यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे भले ही बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अभी भी इसके आसपास जरुरी सुवाधिओं का इंतजाम नहीं हुआ है। 341 किमी लंबा एक्सप्रेससवे पर फिलहाल कोई पेट्रोल पंप मिलेगा, ना ही टॉयलेट की कोई व्यवस्था है। सफर के दौरान  गाड़ी खराब हुई तो गैराज भी नहीं मिलेगा और फिलहाल खाने-पीने के लिए ना कोई होटल है और ना ही ढाबा। इसिलए जान लीजिए कुछ जरूरी बातें...

27

1. बता दें कि इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सफर करने से पहले अपनी गाड़ी का टैंक पेट्रोल-डीजल से फुल करा लीजिएष। क्योंकि 341 किमी लंबा एक्सप्रेससवे पर फिलहाल कोई पेट्रोल पंप मिलेगा। अगर बीच रास्ते में आपका तेल खत्म हो गया तो परेशानी हो जाएगी। हालांकि कई जगहों पर पेट्रोल पंप निर्माण का काम चल रहा है।

37

2. दूसरी इस एक्सप्रेस पर सफर करने से पहले अपनी गाड़ी की कंडीशन भी चेक कर लें। कहीं कोई पुर्जा उसका खराब तो नहीं होने वाला है। क्योंकि रास्ते में अभी अगर गाड़ी पंचर भी हो गई तो उसको सही करने के लिए या फिर हवा भरने के लिए कोई गैराज तक नहीं मिलेगा। इसलिए साथ में स्टेफनी लेकर चलिए। 

47

3. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जा रहे हैं तो आप अपने साथ खाने-पीने का सामान लेकर चलिए। इस सफर के बीच बच्चों को भूख भी लगी तो ढाबा या  होटल नहीं मिलेगा। लखनऊ से गाजीपुर के बीच कुछ नहीं मिलेगा। हालांकि कई जगहों पर निर्माण चल रहा है। लेकिन फिलहाल साथ लेकर चलना होगा।

57

4. लखनऊ से गाजीपुर के बीच बने इस एक्सप्रेस-वे पर फिलहाल कोई टॉयलेटकी व्यवस्था नहीं की गई है। इसिलए बुजुर्गों और खासकर महिलाओं को ऐसे समय दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसिलए सफर के दौरान इन बातों का ख्याल रखिए।

67

5. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जा रहे हैं तो आप अपने साथ कुछ बेसिक दवा साथ लेकर चलिए। क्योंकि इसके आसपाक कोई मेडिकल और हॉस्पिटल फिलहाल नहीं बनी हुई हैं। इसलिए दवा लेकर चलें, ताकि अस्पताल पहुंचने तक आपको मदद मिल सके।

77

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 6 लेन का है, बाद में इसे 8 लेन भी किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 आरओबी, 7 बड़े पुल, 118 छोटे पुल, 13 इंटरचेंज, 271 अंडरपास और 503 पुलियां, 6 टोल प्लाजा, 5 रैंप प्लाजा हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos