बातचीत में बताया गया कि कई छात्राएं खराब खाने की वजह से बीमार हो चुकी हैं। धरने पर बैठी छात्राओं ने कहा कि 20 हजार रुपए हॉस्टल की फीस दिए जाने के बाद भी उन्हें मेस से ऐसा खाना दिया जाता है। हॉस्टल में वाई-फाई तक की सुविधा नहीं मिल रही है। साफ-सफाई का भी बुरा हाल ही रहता है।