BHU में बवाल: रातभर धरने पर बैठी रहीं गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं, देखें Photos

वाराणसी: बीएचयू के न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में मेस में खराब खाना दिए जाने से छात्राओं में नाराजगी देखी गई। नाराज छात्राओं का धरना सोमवार रात को भी चलता रहा। छात्राएं इस दौरान कुलपति आवास पर धरने पर बैठी रही और उनकी मांग थी कि उन्हें कुलपति प्रो. सुधीर जैन से मुलाकात करने दी जाए। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं क्या थी छात्राओं की मांग 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2023 5:04 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 10:35 AM IST
14
BHU में बवाल: रातभर धरने पर बैठी रहीं गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं, देखें Photos

छात्राओं ने धरने के दौरान साफतौर पर कहा कि जब तक कुलपति उनसे बात नहीं करने के लिए आते हैं तब तक उनका धरना ऐसे ही जारी रहेगी। इसी कड़ी में मंगलवार को भी छात्राएं वहां पर बैठी रहीं और उनका धरना प्रदर्शन जारी रहा। 

24

आपको बता दें कि न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं मेस में मिलने वाले खराब खाने से परेशान हैं। उनका कहना है कि कई बार कहने के बाद भी उन्हें गुणवत्ता पूर्ण खाना नहीं दिया जा रहा है। 

34

बातचीत में बताया गया कि कई छात्राएं खराब खाने की वजह से बीमार हो चुकी हैं। धरने पर बैठी छात्राओं ने कहा कि 20 हजार रुपए हॉस्टल की फीस दिए जाने के बाद भी उन्हें मेस से ऐसा खाना दिया जाता है। हॉस्टल में वाई-फाई तक की सुविधा नहीं मिल रही है। साफ-सफाई का भी बुरा हाल ही रहता है। 

44

छात्राओं के धरने पर बैठे होने की जानकारी मिलने के बाद चीफ प्रॉक्टर प्रो. विनय पांडे, छात्र अधिष्ठाता और अन्य अधिकारी उन्हें मनाने के लिए पहुंचे। हालांकि छात्राओं की जिद थी कि वह कुलपति से मुलाकात के बाद ही अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगी। 

लोकसभा और विधानसभा चुनाव को अकेले लड़ेगी बसपा, जानिए मायावती ने अपने जन्मदिन पर समर्थकों से क्या मांगा गिफ्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos