यूपी में योगी सरकार का खौफ, गले में तख्ती डाल सरेंडर करने पहुंचा बदमाश, बोला- गोली मत मारना

Published : Sep 28, 2020, 03:16 AM IST

लखनऊ. यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। लगातार हो रहे एनकाउंटर और अभियानों से अपराधियों में भी खौफ है। इसका नजारा संभल में देखने को मिला। यहां एक इनामी अपराधी गले में तख्ती टांगकर थाने पहुंचा। उसने पुलसि से गुहार लगाई कि उसे गोली ना मारी जाए। बल्कि गिरफ्तार किया जाए। 

PREV
15
यूपी में योगी सरकार का खौफ, गले में तख्ती डाल सरेंडर करने पहुंचा बदमाश, बोला- गोली मत मारना

पुलिस के मुताबिक, 15 हजार का इनामी बदमाश नईम काफी समय से फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने इनाम भी रखा था। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस नईम को पकड़ने के लिए उसके घर और रिश्तेदारों के यहां लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन बदमाश हर बार बचकर निकल रहा था। 

25

रविवार को संभल के नखासा थाना में गैंगस्टर नईम एनकाउंटर के डर से खुद तख्ती लटकाकर सरेंडर करने पहुंचा। 
 

35

इस तख्ती पर लिखा था, मैं अपराधी हूं, पुलिस के सामने सरेंडर करता हूं। मुझे जेल भेज दो, मुझे गोली मत मारना। अपराधी नखासा एएचओ धर्मपाल के पैरों पर गिर पड़ा।

45

वह एसएचओ से हाथ जोड़कर रोते रोते कहने लगा कि साहब मुझे गोली मत मारना, मुझे डर लगता है। 

55

इसके बाद पुलिसकर्मी उसे उठाकर अंदर ले गए। पुलिस का कहना है कि लगातार सख्ती से अपराधी सरेंडर करना चाहते हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का कहना है कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला ही है। इसी के तहत नईम ने सरेंडर किया। 
 

Recommended Stories