सावन के पहले सोमवार को दशाश्वमेध, काशी विश्वनाथ मंदिर, चौक, ज्ञानवापी समेत अन्य जगहों पर बोल बम, हर-हर महादेव और बम-बम बोल रहा है काशी का उद्धोष गुंजायमान रहा।
मंदिर के गेट नंबर चार से गौदोलिया और मैदागिन तक स्टील की बैरिकेडिंग की गई है। इसी बैरिकेडिंग से होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश ले रहे हैं। व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती है।