सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ में सुबह से ही भक्तों की भीड़, आप घर बैठे इन फोटोज से करें दर्शन

वाराणसी: सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। बैरिकेडिंग में श्रद्धालुओं की लंबी कतारों में दूर-दराज से आए हुए महिलाएं और पुरुष कांवड़ियां भी शामिल थे। भक्तों ने दशाश्वमेध घाट से गंगा स्नान के बाद पात्रों में जल भरा औऱ यहां से वह काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर रवाना हुए। आगे स्लाइड्स में देखिए काशी विश्वनाथ धाम में सावन के पहले सोमवार की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2022 3:19 AM IST
15
सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ में सुबह से ही भक्तों की भीड़, आप घर बैठे इन फोटोज से करें दर्शन

सावन के पहले सोमवार को दशाश्वमेध, काशी विश्वनाथ मंदिर, चौक, ज्ञानवापी समेत अन्य जगहों पर बोल बम, हर-हर महादेव और बम-बम बोल रहा है काशी का उद्धोष गुंजायमान रहा। 
मंदिर के गेट नंबर चार से गौदोलिया और मैदागिन तक स्टील की बैरिकेडिंग की गई है। इसी बैरिकेडिंग से होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश ले रहे हैं। व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती है। 

25

श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में सोमवार को होने वाली भीड़ के मद्देनजर ही इस बार गंगा द्वार ललिताघाट की तरफ से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर में गेट नंबर 1, 2 और 4 से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। इस बीच गंगा घाट की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, टेंट, मैटिंग का प्रबंध किया गया है। 

35

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप के बाद यह पहला सावन है। इस पावन माह में पहले सोमवार को ही यहां 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। तमाम चीजों का ध्यान रखते हुए यहां सुविधाओं में इजाफा किया गया है। 

45

सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाट, गंगा-गोमती संगम, मंदिर समेत विभिन्न जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मार्कंडेय धाम परिसर में भी किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। जो वाहन एक दिन पहले पहुंचे हुए हैं उन्हें भी मेला भीड़ समाप्त होने के बाद ही निकलने की अनुमति होगी। 

55

सावन में कांवड़ियों की किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा होकर गोदौलिया तक, मैदागिन से गोदौलिया,गुरुबाग से रामापुरा, सोनारपुरा चौराहे तक,  बेनियाबाग तिराहे तक, भेलूपुर से रामापुरा चौराहे तक के मार्ग को मंगलवार की सुबह आठ बजे वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। 

Sawan First Somwar 18 July: आज इस विधि से करें शिवजी की पूजा, ये हैं शुभ योग, मुहूर्त, पूजन सामग्री और उपाय

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos