महाराष्ट्र में बने चक्रवात के असर से रायपुर में हल्की फुहारें पड़ीं। मंगलवार व बुधवार को उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने के आसार हैं। 17 दिसंबर से मौसम खुलने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने कहा कि 16 से 18 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है।