गंगासागर के पास कैलाश वाटिका कॉलोनी में रहने वाले योगेंद्र कुमार बिल्डर हैं। वे यहां मां सरोज, बहन पारुल और छोटे भाई आशीष के साथ रहते हैं। आशीष गली मोहल्ले के करीब 20 कुत्तों को रोजाना शाम के समय रोटी खिलाता था। यही कारण है कि शाम होते ही आशीष के घर के बाहर कुत्तों की भीड़ जमा हो जाती थी।