जिला मुख्यालय गौरीगंज के करीब ही स्थायी आवास के लिए केंद्रीय मंत्री ने रकबा 136 एयर, गौरीगंज मेदन मवई में फूलमती की जमीन ली है। इसकी कीमत 12 लाख छह हजार है। 12 लाख 11 हजार रुपए रजिस्ट्री के लिए दिए हैं। गवाह के तौर पर फूलमती का बेटा गया प्रसाद पांडेय और जान सिंह मौजूद रहे। वहीं 50,800 रजिस्ट्री स्टांप लगे हैं।