अमेठी (Uttar Pradesh)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के बाद अब अमेठी में ही अपना अशियाना बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए सोमवार को गौरीगंज तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में अपने आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाया। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब अमेठी का सांसद अब अमेठी वालों के साथ रहेगा, जल्द ही गांव वालों के साथ मिलकर भूमि पूजन करवाया जाएगा।