राहुल गांधी के गढ़ में आशियाना बनाने जा रही स्मृति ईरानी, जानिए आखिर क्या है अमेठी में घर बनाने के मायने

अमेठी (Uttar Pradesh)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के बाद अब अमेठी में ही अपना अशियाना बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए सोमवार को गौरीगंज तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में अपने आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाया। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब अमेठी का सांसद अब अमेठी वालों के साथ रहेगा, जल्‍द ही गांव वालों के साथ मिलकर भूमि पूजन करवाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2021 10:47 AM IST
15
राहुल गांधी के गढ़ में आशियाना बनाने जा रही स्मृति ईरानी, जानिए आखिर क्या है अमेठी में घर बनाने के मायने

बता दें कि स्मृति ईरानी साल 2014 में आने के बाद से लगातार सक्रिय रहीं। पहले चुनाव हार के बाद भी उन्होंने अमेठी से अपना नाता नहीं तोड़ा तो यहां के लोगों ने उन्हें साल 2019 में अपना सांसद चुना। 

25

साल 2019 के पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गौरीगंज के जामो रोड पर कलेक्ट्रेट के करीब एक मकान किराए पर ले रखा था। बाद उन्होंने उसी मकान को आवास के साथ सांसद का कैंप कार्यालय भी बनाया गया। सांसद बनने के बाद स्मृति ने अमेठी में किसी गेस्ट हाउस के बजाय अपने इसी आवास पर रुकती हैं और यहीं उनका कैंप कार्यालय भी चलता है।
 

35

जिला मुख्यालय गौरीगंज के करीब ही स्थायी आवास के लिए केंद्रीय मंत्री ने रकबा 136 एयर, गौरीगंज मेदन मवई में फूलमती की जमीन ली है। इसकी कीमत 12 लाख छह हजार है। 12 लाख 11 हजार रुपए रजिस्‍ट्री के लिए दिए हैं। गवाह के तौर पर फूलमती का बेटा गया प्रसाद पांडेय और जान सिंह मौजूद रहे। वहीं 50,800 रजिस्‍ट्री स्‍टांप लगे हैं। 
 

45

स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कहा क‍ि दीदी स्मृति जो कहती हैं। वह करती हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में अपने लिए आवास बनाने की बात कही थी, जो अब जल्द ही पूरा होगा। दीदी हमेशा अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के बीच रहना चाहती हैं।

55

बताते चले कि तिलोई के एक कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने मंच से ही अमेठी में अपने लिए आवास बनाने की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि अब अमेठी का सांसद अपनों के साथ अपनों के बीच रहेगा। तब से लगातार आवास के लिए जमीन की तलाश हो रही थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos