सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिपाही देवेंद्र जसावत के परिवार के 50 लाख की आर्थिक मदद और एक नौकरी देने की घोषणी की है। बताते चले कि देवेंद्र आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के नगला बिंदू गांव निवासी किसान महावीर सिंह के इकलौते बेटे थे, जो साल 2015 में पुलिस भर्ती हुए थे। जबकि इकलौती बहन प्रीति है, जिसकी मई में शादी होनी है।