2 को परिवार वालों ने ठुकराया, 5 खुद नहीं गईं घर, कुछ ऐसी है शेल्टर होम में प्रेग्नेंट मिली किशोरियों की कहानी

कानपुर(Uttar Pradesh).  कानपुर के स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका संरक्षण गृह में 7 लड़कियों के प्रेग्नेंट होने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सियासी हमलों के बाद अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजकर मामले में जवाब तलब किया है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की तरफ से की गई जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक 7 गर्भवती लड़कियों में से 5 ने घर जाने से मना कर दिया था, जबकि दो को उनके घरवालों ने ही ठुकरा दिया था। जिसके बाद उन्हें यहां लाया गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2020 5:32 AM IST / Updated: Jun 23 2020, 01:38 PM IST
16
2 को परिवार वालों ने ठुकराया, 5 खुद नहीं गईं घर, कुछ ऐसी है शेल्टर होम में प्रेग्नेंट मिली किशोरियों की कहानी

जिला प्रशासन का दावा है कि बालिका गृह में लाए जाने से पहले ही सभी गर्भवती थी। प्रशासन के मुताबिक यहां लाने से पहले पुलिस ने सभी का मेडिकल करवाया था, जिसमें उनके गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। इतना ही नहीं किशोरियों को भी इस बात की जानकारी थी।

26

पुलिस ने रिकॉर्ड रूम से सभी की मेडिकल रिपोर्ट तलब की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सभी जब यहां लाई गई तो कितने माह की गर्भवती थीं। पुलिस का कहना है कि बालिका संरक्षण गृह सील होने की वजह से मेडिकल रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है।
 

36

पुलिस के मुताबिक सभी सातों गर्भवती संवासनियों के मामले में रेप, छेड़छाड़, भगा ले जाने और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है। पांच मामले में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जबकि दो मामलों की विवेचना चल रही है।

46

इनमें से पांच किशोरियों ने कोर्ट में परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया, जबकि दो के घर वालों ने कोर्ट में कह दिया था कि अब उनका बेटियों से कोई रिश्ता नहीं है। जिसके बाद सभी को संवासिनी गृह भेजा गया।

56

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि दो किशोरियों के बारे में यह तय हो चुका है कि वह दाखिल होने से पहले गर्भवती थीं। बाकी पांच की प्रोबेशन अधिकारी से मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 30 नवंबर 2019 को कानपुर के चौबेपुर से 18 साल की एक युवती को लाया गया। वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। दूसरी लड़की जिसकी उम्र 16 साल है, 3 दिसंबर 2019 को आगरा से लाई गई थी। यह भी संक्रमित है।
 

66

19 दिसंबर 2019 को कन्नौज से 17 साल की किशोरी को दाखिल किया गया था। यह भी संक्रमित है। 23 जनवरी 2020 को एटा से 17 साल की किशोरी को दाखिल किया गया। यह भी संक्रमित है। 16 फ़रवरी 2020 को फिरोजाबाद से 16 साल की किशोरी को दाखिल किया गया। यह भी पॉजिटिव है। 23 फरवरी 2020 को एटा से 17 साल की किशोरी को यहां लाया गया। इसकी रिपोर्ट निगेटिव है। 09 जून 2020 को कानपुर शहर से 15 साल की किशोरी को दाखिल किया गया। इसकी रिपोर्ट भी निगेटिव है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos