मस्जिद में गुम्बद नहीं होगा। इस डिजाइन को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वास्तु विभाग के डीन और एमएस अख्तर ने तैयार किया है। जिनके मुताबिक मस्जिद 3500 स्क्वायर मीटर में बनेगी, इमारत ईको-फ्रेंडली होगी और इसमें सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका नाम किसी बादशाह के नाम पर नहीं रखा जाएगा।