विधान भवन के सामने फरियादी बना आग का गोला, CCTV में कैद पूरी घटना, नहीं सुन रहा था लेखपाल

Published : Feb 01, 2021, 02:39 PM ISTUpdated : Feb 01, 2021, 02:43 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । विधान भवन के सामने सोमवार एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश किया। जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दें ऐसा करने वाला शख्स कन्नौज का रहने वाला है, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

PREV
14
विधान भवन के सामने फरियादी बना आग का गोला, CCTV में कैद पूरी घटना, नहीं सुन रहा था लेखपाल

कन्नौज के इंदरगढ़ मुंडारा निवासी रामसरन के बेटे उमाशंकर सोमवार को रोडवेज बस से लखनऊ आए थे। पुलिस के मुताबिक, चारबाग बस स्टेशन पर उतरने के बाद उमाशंकर पैदल ही विधान भवन की तरफ आया था।

24

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद पूछताछ में पता चला कि उमाशंकर ने जेब में एक बोतल रखी थी, जिसमें पेट्रोल था। विधान भवन के पास आकर उमाशंकर ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली।

34

यह सब देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और उसे सिविल अस्पताल ले गए। वो 30 फीसद झुलस गए हैं। वहीं, विधान भवन के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया। 

44

पीड़ि‍त उमाशंकर ने बताया कि जमीन विवाद में वह भागदौड़ करके परेशान हो चुका हैं। स्थानीय लेखपाल कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। वहीं, पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि उमाशंकर के साथ कोई और भी लखनऊ आया था या नहीं। 

Recommended Stories