राफेल को भारत लाने वाला यूपी का है ये जांबाज, बेटे को टीवी पर देख पिता ने कही यह बात

मैनपुरी (Uttar Pradesh) । राफेल आज  फ्रांस से भारत आ लाया गया। इस विमान को लेकर आने वालों में यूपी के मैनपुरी के स्क्वाड्रन लीडर दीपक चौहान भी शामिल है। अंबाला पहुंचने पर टीवी में दीपक को देखकर परिवार के लोगों का तो सीना गर्व से मानों और चौड़ृा हो गया। वहीं लोग दीपक के परिवार वालों को बधाई देते रहे। पिता ने कहा कहा कि ने राफेल उड़ाकर देश के साथ ही मैनपुरी का नाम रोशन किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 2:38 PM IST

15
राफेल को भारत लाने वाला यूपी का है ये जांबाज, बेटे को टीवी पर देख पिता ने कही यह बात


मैनपुरी शहर के मोहल्ला देवपुरा निवासी पूर्व सैनिक दुखहरण सिंह के सबसे छोटे पुत्र स्कवाड्रन लीडर दीपक चौहान एनडीए परीक्षा पास कर वायुसेना में शामिल हुए थे।
 

25


दीपक चौहान राफेल विमान को लाने वालों में शामिल थे। वे आज राफेल लेकर फ्रांस से अंबाला पहुंचे। जिन्हें दीवी में देख मैनपुरी के लोगों का भी सीना गर्व से चौड़ा हो गया। 
 

35


अपनी ट्रेनिंग के दौरान दीपक चौहान ने जहां मिग-21 को आकाश में उड़ाया। वहीं, जगुआर को भी उन्होंने उड़ाकर देश के साथ ही मैनपुरी का नाम रोशन किया। 
 

45


दीपक चौहान वर्ष 2012 में स्क्वाड्रन लीडर बने। बुधवार को फ्रांस से राफेल अंबाला पहुंचे तो जिले के लोगों को जानकारी मिली कि राफेल लाने वालों में उनका लाल दीपक चौहान भी शामिल है। 

55


दीपक के राफेल लाने से जिले के लोगों में खुशी दौड़ गई। मोहल्ला देवपुरा के लोग खुशी से उछल पड़े। परिवार ने भी टीवी पर बेटे को देखा तो खुशी कई गुना बढ़ गई। लोगों ने परिजनों को बधाई दी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos