ब्याज का पैसा न चुका पाने पर की पांच लाख में ये प्लानिंग, लाल डायरी से खुला डबल मर्डर का राज
सहारनपुर (Uttar Pradesh) । रामपुर मनिहारान के शिवपुरी में बुजुर्ग दंपती की हत्या कांड का खुलासा उनके घर से मिले लाल रंग की एक डायरी से हुआ। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपती के ही मूल गांव अनंतमऊ के रहने वाले हैं। पूछताछ में ये बात सामने आई कि ब्याज पर ली गई लाखों की रकम न चुका पाने के कारण ही पांच लाख रुपये सुपारी देकर हत्या कराई गई थी। बता दें कि पांच फरवरी को कृष्ण कुमार शर्मा (65) और उनकी पत्नी सुनीता (60) निवासी शिवपुरी कॉलोनी की बलकटी से वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। पुलिस को सीसीटीवी और कृष्ण कुमार की लाल डायरी से कुछ सुराग मिले थे। इनके आधार पर तीन टीमें जांच कर रही थीं।
Ankur Shukla | Published : Feb 8, 2020 1:48 PM IST / Updated: Feb 08 2020, 07:22 PM IST
पांच फरवरी को कृष्ण कुमार शर्मा (65) और उनकी पत्नी सुनीता (60) निवासी शिवपुरी कॉलोनी की बलकटी से वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। पुलिस को सीसीटीवी और कृष्ण कुमार की लाल डायरी से कुछ सुराग मिले थे। इनके आधार पर तीन टीमें जांच कर रही थीं।
एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को बताया कि आरोपी जॉनी और अरुण कृष्ण कुमार के पैतृक गांव अनंतमऊ के रहने वाले हैं और वे लंबे समय से परिचित हैं। अनंतमऊ के ही निवासी करण सिंह के कहने पर इन्होंने हत्याएं कीं। हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये में डील तय हुई थी। इस वारदात में रैकी सहित अन्य मामलों में गांव के ही नीटू ने इनका सहयोग किया
पूछताछ में करण सिंह ने बताया कि लाखों की रकम ब्याज पर कृष्ण कुमार से ली गई थी। करण सिंह के भाई पर करीब 42 लाख रुपये की देनदारी थी। कृष्ण कुमार को रुपये के एवज में करण सिंह के भाई ने 11 बीघा जमीन का बैनामा करा दिया था। इसके बाद भी 14 लाख 70 हजार रुपये कृष्ण कुमार को अप्रैल में देने थे। इसे न चुका पाने के कारण ही करण सिंह ने गांव के ही निवासी जॉनी और अरुण के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया। नीटू ने घर की रैकी की।
जॉनी और अरुण पूरी प्लानिंग करके कृष्ण कुमार के घर 10-15 हजार रुपये लेकर गए थे। कृष्ण ने परिचित होने के कारण दोनों को अपने घर में बैठा लिया। आने का कारण पूछा तो बताया कि उनसे ली हुई कुछ रकम लौटाने आए हैं। इसी बीच अचानक दोनों ने कृष्ण कुमार पर बलकटी से हमले कर दिए। चीख-पुकार सुनकर पत्नी सुनीता दौड़ी आईं तो उन पर भी हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
ब्याज पर मोटी रकम लेने वालों में शामिल रहे आरोपियों में करण सिंह ने कृष्ण कुमार की लाल डायरी में दर्ज लेन देन के वे पन्ने हटवा लिए थे, जिनसे उसके साथ की गई डील का खुलासा होने का डर था। एसएसपी दिनेश कुमार सहित टीम के सदस्यों ने बताया कि दंपती की हत्या के बाद भी हत्यारोपी रेकी करते रहे। करण सिंह तो दाह संस्कार तक में शामिल हुआ।