VVIP ट्रेनों में ये काम करते थे पति पत्नी, घर में घुसी पुलिस तो रह गई हैरान

फतेहपुर (Uttar Pradesh)। जीआरपी ने वीवीआईपी ट्रेनों  के यात्रियों को अपना शिकार बनाने वाले शातिर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए ये शातिर दंपति ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपना शिकार बनाया करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लाख रुपये और सात लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं।
 

Ankur Shukla | Published : Feb 9, 2020 3:45 AM IST / Updated: Feb 09 2020, 10:25 AM IST

15
VVIP ट्रेनों में ये काम करते थे पति पत्नी, घर में घुसी पुलिस तो रह गई हैरान
गिरफ्तार किए गए आरोपी नाम अजय कश्यप और रोशनी है, जो पति-पत्नी हैं और फतेहपुर जिले के खागा कस्बे के विजयनगर के निवासी हैं।
25
जीआरपी के मुताबिक ये दोनों पति-पत्नी साथ मिलकर ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। इनके निशाने पर दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली वीवीआईपी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री होते थे, जिन्हें ये अपना शिकार बनाया करते थे।
35
ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले इस शातिर दंपति के घर से बरामद हुए रुपए और जेवरात देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लाख रुपये और सात लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं।
45
इन दोनों पति-पत्नी ने मिलकर बीते 28 नवम्बर को खागा रेलवे स्टेशन पर खड़ी उधमपुर एक्सप्रेस में अपनी बेटी के साथ सफर कर रही बिंदु नामक महिला का एक स्ट्राली बैग चोरी किया था, जिसमें रुपये और जेवरात रखे हुए थे। पुलिस ने चोरी की इस घटना का खुलासा करने के साथ ही ट्रेनों में हुई चोरी की कई अन्य घटनाओं के भी खुलासे का भी दावा किया है।
55
अजय कश्यप और उसकी पत्नी रोशनी ट्रेनों में सफर करने वाले लापरवाह किस्म के यात्रियों और महिलाओं को अपना शिकार बनाया करते थे। अजय कश्यप के ऊपर प्रयागराज और कानपुर में भी ट्रेनों में चोरी करने के मामले दर्ज है। ट्रेनों में चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos