आगरा (Uttar Pradesh) । जन्मदिन पर डिफेंस कॉलोनी में इंजीनियर शिवम शर्मा (24) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिवम ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। जांच में ये बात सामने आई कि परिवार वालों ने दो माह पहले उसकी शादी तय कर दी गई थी, लेकिन उसने इंकार कर दिया था। परिजनों से कहा था कि जब ज्यादा जीना ही नहीं है तो शादी करके क्या करूंगा, किसी की जिंदगी तबाह क्यों करूं।
शिवम बीटेक के बाद वह घर पर ही एलईडी बल्ब बनाता था। पिता राजेश बाबू शर्मा नलकूप ऑपरेटर हैं। परिजनों बताया कि शनिवार की शाम खाना खाने के बाद घर की दूसरी मंजिल के कमरे में बल्ब बनाने के लिए वह चला गया था।
24
रविवार सुबह सीढ़ी का गेट बंद मिला। आवाज देने पर भी नहीं खुला, तो छत से कमरे में जाकर देखा गया। यहां पंखे पर शिवम का शव लटका था।
34
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शिवम ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। हालांकि आसपास के लोगों का कहना है कि वह मिलनसार था, लेकिन अक्सर उदास रहता था। कई लोगों से उसने कहा था कि जिंदगी बहुत लंबी नहीं है, ज्यादा दिन नहीं जीना है।
44
दोस्तों ने बताया कि शिवम ने दो जनवरी को फेसबुक पर आखिरी पोस्ट की थी। इसमें लिखा था, फीलिंग बोरड इन 2020 ( इस साल उदास महसूस कर रहा हूं), वेटिंग फोर 2021 (अगले वर्ष का इंतजार है)।