दरअसल, हैवानियत की यह घटना बाराबंकी जिले के सेठमऊ गांव में दो दिन पहले बुधवार को सामने आई थी। जहां एक दलित लड़की खेत में फसल काटने के लिए गई थी। लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसको तलाशन के लिए निकले। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो लड़की का शव खेत में पड़ा हुआ था, जहां उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। हालांकि पुलिस ने दिनेश गौतम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है।