लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण में 17 जिलों में गुरुवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई है। इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। अलीगढ़ में नगौला गांव से प्रधान पद प्रत्याशी कौशल कुमार की सुबह कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। उनकी मौत के बाद लोगों ने मतदान निरस्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किए। हालांकि चुनाव अधिकारी ने मतदान निरस्त करने की मांग को खारिज कर दिया। वहीं, एक तस्वीर फर्रुखाबाद जिले से सामने आई। जहां विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिमसेपुर में एक 90 वर्षीय सावित्री देवी ने भी अपने मताधिकार को प्रयोग किया। बता दें कि वह अपनी नाती की गोद में बैठकर वोट देने के लिए बूथ पर पहुंची थी।