कोरोना के खौफ के बीच UP में पंचायत चुनाव: 20 जिलों में तीसरे चरण की हुई वोटिंग, दुल्हन ने भी दिया वोट

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव चार चरणों में कराया जा रहा है। तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में वोटिंग सोमवार की सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक छिंटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान मतदाताओं 49789 केंद्र पर पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह लोग 748 जिला पंचायत सदस्य, 18530 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 14379 ग्राम प्रधान व 180473 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 5:23 AM IST / Updated: Apr 26 2021, 05:47 PM IST
18
कोरोना के खौफ के बीच UP में पंचायत चुनाव: 20 जिलों में तीसरे चरण की हुई वोटिंग, दुल्हन ने भी दिया वोट

अमेठी, उन्नाव, औरेया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर जिलों में मतदान हो रहा है।

28

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। 11 घंटे तक होने वाले मतदान में कोरोना संक्रमित को भी वोटिंग करने का मौका दिया जा रहा है। 

38

लेकिन, कहीं भी कोरोना का खौफ मतदाताओं में नहीं देखने को मिल रहा है। हालांकि कई जगह पर मतदान संवेदनशील होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत कर दी गई है। बता दें कि 15 अप्रैल को हुए पहले चरण के चुनाव में 71 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 19 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
 

48

रायबरेली के सिंहपुर ब्लाक क्षेत्र के खानापुर चपरा के बूथ नंबर 111 पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 8 प्रत्याशी मैदान में थे। लेकिन बैलेट पेपर पर केवल 7 निशान छपे थे, जिसके कारण मतदान कार्य बाधित हुआ।

58

उन्नाव में सहजनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर दुल्हन सोनी ने मतदान किया। जिसकी रविवार की रात शादी हुई थी। वो सुबह विदाई हुई। लेकिन इससे पहले सोनी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना फर्ज निभाया।
 

68

फिरोजाबाद में जसराना तहसील के गांव नगला परदुमन में प्रधान प्रत्याशी गुरुवेश व बलवीर पक्ष के समर्थकों में संघर्ष हो गया। इस दौरान फायरिंग के साथ 132 पोलिंग बूथ का सुरक्षा बेड़ा तोडऩे का प्रयास हुआ। इसके बाद पुलिस और पीठासीन अधिकारी की गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई।

78

बता दें कि रविवार को 35,614 नए मामले आए और 25,633 लोग कोरोना को मात दी है। 24 घंटे में यूपी में 2 लाख 30 हजार टेस्ट किए गए, जो अब तक का सबसे आंकड़ा है। इसमें 1 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों का RT-PCR टेस्ट हुआ है।

88

अमेठी में हो रहे मतदान के दौरान एक कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके चलके वह कुर्सी से गिरा। इस दौरान उसके मुंह से खून निकला और वह बेहोश हो गया। यह मामला जामो ब्लॉक अंतर्गत जनापुर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 72 का है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos