ऑटो ड्राइवर ने बताया कि महिला पूरे रास्ते पति को बार-बार मुंह से सांस देने की कोशिश करती रही। जैसे हम एसएन मेडिकल कॉलेज में पहुंचे तो रवि की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। सांस फूलने लगी और आंखे बड़ी-बड़ी होने लगीं, महिला चीखती रही, इतने में पति के प्राण निकल गए। रेनू को जब पता चला तो उसको सुनकर विश्वास नहीं हुआ। वह बिलखने लगी, उसके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।