UP में बड़ा हादसा: ट्रेन ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश). एक तरफ कोरोना लोगों की जिंदगी छीन रहा है, वहीं दूसरी ओर हादसे में भी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां रेलवे फाटक पर ट्रेन ने क्रॉसिंग पार कर रहे ट्रक और दो बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। जिसमें एक पति-पत्नी और एक बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2021 6:13 AM IST / Updated: Apr 22 2021, 11:48 AM IST

15
UP में बड़ा हादसा: ट्रेन ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे


दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट शाहजहांपुर जिले के हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह हुआ। इस हादसे के पीछे गेटमैन की लापरवाही बताई जा रही है। क्योंकि जब ट्रेन क्रॉसिंग पर पहुंची तो गेट बंद नहीं था। जिसके चलते तेज रफ्तार में रेल ने सामने से  गुजर रहे वाहनों को टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया।

25


शुरूआती जांच में सामने आया है कि जब चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस हुलासनगरा क्रॉसिंग पर गुजरने वाली थी, इसी दौरान  क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह पांच बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि तीन मिनट बाद यहां से ट्रेन गुजरेगी। इसी दौरान गेटमैन ने ट्रेन को आता देख ट्रैक पर खड़े लोगों को हटने को भी कहा। लेकिन लोग नहीं माने। इतने में ट्रेन आ गई। जब तक वह गेट बंद करता उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

35

घटना के बाद रेलवे क्रॉसिंग  पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लगी। वहीं सूचना मिलने पर  पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से  वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया गया।  4 लोगों के शव मिले हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। वहीं एक की निकालने के बाद मौत हो गई।

45


बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि DCM ट्रेन के इंजन में फंस गया, ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वाहनों से टकराकर ट्रेन करीब 500 मीटर दूर पर जाकर डिरेल हो गई। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन, हादसा फिर भी नहीं टल सका। फिलहाल डिरेल इंजन को पटरी पर लाने का काम जारी है। 

55

शाहजहांपुर के ज़िलाधिकारी ने बताया, "मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ घायलों का इलाज कराने का भी निर्देष दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos