यूपी पंचायत चुनावः दुल्हन जीतीं तो रोक दी शादी, मंडप से उठकर जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंची

रामपुर (Uttar Pradesh) । घर पर बारात आ गई थी। शादी की रश्म पूरी की जा रही थी, तभी पता चला कि दुल्हन बीडीसी सदस्य का चुनाव जीत गई, जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो शादी की रस्म को रुकवा दी और सीधे मतगणना स्थल पर सर्टिफिकेट लेने पहुंच गई। यह मामला रामपुर के मिलक तहसील के गांव मोहम्मदपुर जदीद का है।

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2021 5:54 AM IST
14
यूपी पंचायत चुनावः  दुल्हन जीतीं तो रोक दी शादी, मंडप से उठकर जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंची

बरेली से बारात आई थी। शादी का मंडप सजा हुआ था। दुल्हन पूनम मंडप में बैठी थी। तभी, लोगों को पता चला कि दुल्हन बीडीसी सदस्य के लिए चुनाव में खड़ी हुई थी, जो जीत गई। 
 

24

दुल्हन भी शादी की रस्म को बीच में ही रोककर सीधे पहुंच गई मतगणना स्थल। मतगणना केंद्र पर लाल जोड़े में सोने के आभूषणों से सजी-धजी दुल्हन को देखकर हर कोई हैरान रह गया। लेकिन जब वहां पर लोगों को यह पता चला कि दुल्हन बीडीसी सदस्य के लिए चुनाव में खड़ी हुई थी। उसकी जीत हुई तब हर कोई उसकी किस्मत की दाद देने लगा।  
 

34

बताते चले कि पूनम ने पंचायत चुनाव में 601 मत हासिल किए। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी शंकुन्तला को 31 मतों से हराया। इस जीत के साथ ही पूनम की खुशी दोहरी हो गई है।
 

44

पूनम का कहना है कि एक तरफ शादी की खुशी और दूसरी तरफ में बीडीसी मेंबर के तौर पर चुना जाना। मैं यह पल कभी नहीं भूल सकती हूं। इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos