PM की अलीगढ़ विजिट से पहले AMU में बवाल, BJP ने टॉयलेट में लगाई जिन्ना की तस्वीर, जानिए पूरा मामला

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद बढ़ता जा रहा है। यह विवाद तब बढ़ रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ आ रहे हैं। उनके आने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें जिन्ना की फोटो हटाने की मांग की गई है। बता दें, यह पहला मामला नहीं है जब विवाद खड़ा हुआ है। एएमयू में  जिन्ना की तस्वीर को लेकर समय-समय पर बवाल उठता रहा है। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला...

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2021 6:01 AM IST / Updated: Sep 13 2021, 12:30 PM IST
15
PM की अलीगढ़ विजिट से पहले AMU में बवाल, BJP ने टॉयलेट में लगाई जिन्ना की तस्वीर, जानिए पूरा मामला

देश के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर छात्रों को बर्दाश्त नहीं - दरअसल, रविवार शाम अलीगढ़ युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि भारत के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर यूनिवर्सिटी से हटाया जाए। जिन्ना को यहां क्यों लगाया गया है। कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर पब्लिक टॉयलेट में लगा दी।

25

प्रशासन ने सारे शहर से हटवाईं जिन्ना की तस्वीरें - बता दें कि यह विरोध भाजपा के मंडल प्रवक्ता शिवांग तिवारी ने छात्रों के साथ मिलकर किया। जहां उन्होंने शहर में पहले तो जिन्ना के विरोध में नारे लगाए, इसके बाद पार्क, बस अड्‌डे, चौराहे और पब्लिक टॉयलेट में जिन्ना की तस्वीर चिपका दी। मामले को बिगड़ता देख प्रशासन मौके पर पहुंचा और सभी तस्वीरें वहां से हटाईं गईं।

35

पीएम नरेंद्र मोदी को खून लिखा पत्र... :  भाजपा नेता शिवांग तिवारी ने 9 सिंतबर को पीएम नरेंद्र मोदी को खून से एक पत्र भी लिखा। उन्होंने लिखा- पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगी है। आपसे निवेदन है कि भारत माता के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को हटवाया जाए। देश को बांटने वाले की तस्वीर यहां कतई नहीं लगाई जानी चाहिए।

45

सबसे पहले बीजेपी सांसद ने शुरू किया था विवादः  बता दें कि अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मुहिम शुरू की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि एएमयू के यूनियन हाल में जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए। उस वक्त देश में भी कई स्थानों पर सांसद का विरोध हुआ था। अब  यूपी चुनाव से पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी फिर से सियासत का अड्डा बन रहा है। देखते हैं कि यह सियासत किस मोड़ पर जाकर ठहरती है।

55

विरोध करने वालों को घर में किया नजर बंद..बताया जा रहा है कि पुलिस ने  प्रदर्शन करने वाले  भाजपा के कार्यकर्ताओं को पकड़कर उनको घर में नजर बंद कर दिया है। साथ ही उनको हिदायत दी गई है कि पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम होने तक बाहर नहीं निकलें।वहीं जब मीडिया ने इस मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन से बात की तो कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos