अर्थी जब भी वोट मांगने के लिए लोगों के बीच जाते हैं तो वो गांवों में महिलाओं, दिव्यांगों और गरीबों के थाली में पैर धोते हुए भी नजर आते हैं। जब उनसे मीडिया ने उनसे ऐसा करने का कारण पूछा तो कहने लगे कि वोटर देवतुल्य हैं, इसलिए उनको भगवान समझकर उनके पैर धो रहा हूं। उनके ही आर्शीवाद से जीत मिलेगी।