गुरू वशिष्ठ की भूमिका में आए मुख्यमंत्री भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे। सीएम रामलला के दरबार भी जाएंगे इसके बाद सीएम, राज्यपाल सहित कई मंत्री मां सरयू की भव्य आरती भी उतारेंगे। 5100 बत्तियों से सुसज्जित दीपक से विशेष आरती की जाएगी। यहां लेजर शो, दीपों की माला के साथ रंग-बिरंगी अयोध्या स्वर्ग की भांति दिखेगी।