पिता की हत्या कर अपराधी बना इस डॉन के तोड़े आलीशान मकान, जानिए कौन है तिहाड़ जेल में बंद ये बदमाश


बागपत. उत्तर प्रदेश के बड़े भू माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोपी कुख्यात बदमाश सुनील राठी  पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार को उसकी  1.2 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर गई। एसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में में पुलिस की 6 टीमें सुनील के पैतृक गांव टीकरी के मकान और कार पर कुर्की करने पहुंची थीं। बता दे कि बदमाश फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। उसका पूरा परिवार अपराध जगत लिप्त है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 12:12 PM IST / Updated: Sep 27 2020, 05:46 PM IST
15
पिता की हत्या कर अपराधी बना इस डॉन के तोड़े आलीशान मकान, जानिए कौन है तिहाड़ जेल में बंद ये बदमाश

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अपराध जगत में सुनील राठी का नाम बड़ा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबक, सुनील ने अपने पिता की हत्या कर जुर्म की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह चार और अन्य लोगों की हत्या कर चुका है। आलम यह था कि पश्चिमी इलाके में लोग उसके नाम से खौफ खाते थे। 

25

साल 2017 में सुनील राठी का नाम तब चर्चा में आया था, जब उसने रुड़की शहर के एक फेमस डॉक्टर एनडी अरोड़ा से 50स लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। साथ ही कहा था कि अगर उसने मना किया तो उसकी मौत हो जाएगी।

35


मफिया डॉन सुनील राठी की मां राजबाला पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर छपरौली विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। वह बागपत के टिकरी कस्बे से नगर पंचायत की चेयरमैन भी रह चुकी हैं। हालांकि मां को हथियार रखने के मामले में पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है।

45

बताते चलें कि सुनील राठी यूपी के एक अन्य कुख्यात बदमाश चीनू पंडित से जानी दुश्मनी है। दोनों एक दूसरे पर जानलेवा हमले करवा चुके हैं। दोनों बदमाशो की गैंग के कई साथी भी मारे जा चुके हैं। चीनू पंडित रुड़की की जेल में बंद है। 

55


बदमाश कुख्यात सुनील राठी के खिलाफ उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos