सरस्वती घाट
मां सरस्वती के नाम पर रखा गया यह घाट प्रयागराज का सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट पॉइंट है। शाम के समय यहां अक्सर लोग घूमने आते हैं। इसकी खास बात ये है कि, ये घाट भगवान शिव के मनकामेश्वर मंदिर के पास है। जहां सावन के मौके पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। अगर आप चाहें तो इस घाट को नाव की मदद से घूम सकते हैं। नाव वाला आपको इसके आस-पास की जगाहों को भी अच्छे से घूमा देगा। पास ही अकबर का किला स्थित है, जिसकी रौशनी शाम के समय नदी पर पड़ती है। जिसके बाद घाट और भी खूबसूरत लगने लगता है।