गजब नजारा: मुख्यमंत्री योगी के गेटअप में 'जूनियर CM', दोनों तरफ ब्लैक कमांडो..पीछे-पीछे चल रही थी जनता

Published : Sep 22, 2021, 05:37 PM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चाल-ढाल और भेष की अक्सर चर्चा होती रहती है। इसी सोशल मीडिया पर यूपी के 'जूनियर सीएम' की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जहां सीएम योगी के ग्रेटर नोएडा से पहुंचने से पहले, छोटे योगी का गजब नजारा देखने को मिला।

PREV
14
गजब नजारा: मुख्यमंत्री योगी के गेटअप में 'जूनियर CM', दोनों तरफ ब्लैक कमांडो..पीछे-पीछे चल रही थी जनता

दरअसल, यह अनोखा नाजरा बुधवार सुबह यूपी के ग्रेटर नोएडा में देखने को म‍िला। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के भेष में एक छोटा लड़का सड़कों पर घूमता दिखा। इस लड़के के आगे-पीछे मुख्यमंत्री ही की तरह ब्लैक ड्रेस में कमांडो चल रहे थे।
 

24

बता दें कि सीएम योगी के गेटअप में नजर आने वाले इस लड़के  का नाम अंकित है। जो दादरी का रहने वाला है। वह सीएम के ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक प्रोग्राम में शाम‍िल होने पहुंचा हुआ था। 
 

34

नोएडा की जनता ने जब योगी के रूप में छोटा बच्चा वाला अनोखा नजारा देखा तो हैरान रह गए। सब यही चर्चा कर रहे थे कि यह बिल्कुल सीएम योगी वाला अंदाज है। कुछ लोग बच्चे के साथ सेल्फी ले रहे थे तो कुछ वीडियो बना रहे थे।

44

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह नोएडा के दादरी पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण भी किया। । इस दौरान उन्होंने पीजी कॉलेज में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
 

Recommended Stories