एक बेटी ऐसी भी: जिसने एक झटके में कटवा दी पिता की गर्दन..बोली वो मेरे प्यार और BF में बाधा बन रहे थे


कौशांबी ( उत्तर प्रदेश). यूपी पुलिस ने पिछले दिनों कौशांबी में हुई एक सनसनीखेज वारदात के अनसुलझे रहस्यों परदा हटा दिया है। करीब एक सप्ताह पहले हुए एक युवक की हत्या के केस को पुलिस ने सुलझा दिया है। जिसे सुनकर रिश्तेदार परिवार से लेकर पूरा शहर शॉक्ड है। तबरेज अहमद का कत्ल किसी और नहीं बल्कि मृतक की नाबालिग बेटी ने अपने ब्यॉयफ्रेंड के करवाई थी। क्योंकि पिता बेटी के प्यार में बाधा जो बन रहा था। इसलिए उसने पिता को ही खत्म कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 12:25 PM IST / Updated: Jan 04 2021, 06:07 PM IST
14
एक बेटी ऐसी भी: जिसने एक झटके में कटवा दी पिता की गर्दन..बोली वो मेरे प्यार और BF में बाधा बन रहे थे


दरअसल, यह सनसनी वारदात 28 दिसंबर की रात करीब 12 बजे अकिल थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव से सामने आई थी। जहां एक अज्ञात शख्स ने किसान तबरेज अहमद की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। मामले के खुलासा के लिए लोकल पुलिस के अलावा SOG को भी लगाया गया था। अब इस हत्याकांड का खुलासा हो गया है, जहां पुलिस ने नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है।

24


पूछताछ में पता चला कि मृतक की 12वीं में पढ़ने वाली बेटी रेहान नाम के लड़के से बेहद प्यार करती थी। लेकिन उसके पिता को इस बात की भनक लग गई और तबरेज ने बेटी की पढ़ाई तक बंद करवा दी। इतना ही नहीं उसके आने जाने पर पाबंदी भी लगा दी। वह जब कहीं जाती तो पिता उस पर पूरी नजर रखता था, जिससे वह अपने प्रेमी से ना मिले। लेकिन इसके बाद भी दोनों चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते थे। जब पिता को यह बात पता चली तो उसने बेटी की पिटाई कर दी।
 

34


इस तरह पिता बेटी के प्यार में बाधा बन रहा था। यह बात लड़की को पसंद नहीं आई और उसने नाराज होकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर बाप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। बेटी ने प्रेमी को बता दिया कि पिता कब कहां जाते हैं और कहां पर रुकते हैं। बता दें कि मृतक तबरेज अपने गांव में पुराने मकान की मरम्मत करवा रहा था। इसलिए वह पिछले कुछ दिनों से रात में अपने घर नहीं आता था और वहीं पड़ोसी के घर में सो जाया करता था। रेहान ने पड़ोसी के घर पहुंचकर चारपाई पर सो रहे तबरेज की गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह वहां से भाग निकला।  

44


जब पुलिस ने इस मामले की जांच की और बेटी से बात की तो वह बार-बार अपने बयान बदल रही थी। पुलिस को बेटी के बयान पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस सभी परिजनों सर्विलांस पर रखा। एक हफ्ते की जांच के बाद पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की बेटी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। लड़की से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos