कानपुर (उत्तर प्रदेश). अक्सर सड़क किनारे ठेला लगाकर चाट-समोसा बेचने वालों के बारे हम सोचते हैं कि ये लोग किसी तरह दो-पांच सौ रुपए कमाकर अपने परिनार का पेट पाल रहे हैं। लेकिन यूपी के कानपुर में आयकर विभाग की जांच टीम ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। जहां फुटपाथ पर ठेला लगाकर धंधा करने वाले करोड़ों की संपत्ति के मालिक निकले। इतना ही नहीं यहां के काबड़ियों के पास तीन-तीन लग्जरी कारों के अलावा ऑलीशान मकान भी हैं। जानिए कोई ठेला वाला देता है एक लाख किराया तो कोई कबाड़ी 10 करोड़ का मालिक...