बारिश के तेज बहाव में नदी में बह गई स्कार्पियो, अंदर बैठे हुए थे 5 लोग..फिर हुआ देवी मां का 'चमत्कार'

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश). एक तरफ देश के अधिकतर राज्यों में लोग बारिश के लिए दुआएं कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे मानसून पूरी तरह से रूठ गया है। वहीं दूसरी तरफ उतर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में  मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई नदियां उफान पर हैं। सहारनपुर जनपद में हो रही भीषण बारिश की वजह से  हिंडन नदी मैं इतना तेज सैलाब आ गया कि कई गाड़ियां पानी में बह गईं। इस दौरान वहां से जा रही स्कॉर्पियो कार तेज पानी के बहाव में बह गई और बीच में जाकर फंस गई इस गाड़ी में 5 लोग सवार थे। जानिए  कैसे पांच दोस्त देखते ही देखते डूबने लगे...
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 18, 2021 2:42 PM IST

15
बारिश के तेज बहाव में नदी में बह गई स्कार्पियो, अंदर बैठे हुए थे 5 लोग..फिर हुआ देवी मां का 'चमत्कार'

दरअसल, शिवालिक की पहाड़ियों में मूसलाधार की वजह से बिहारीगढ़ क्षेत्र के सुंदरपुर शाकंभरी मार्ग पर पड़ने वाली हिंडन नदी मैं इस वक्त उफान पर चल रही है। जिसके चलते 80 गांव का जनसंपर्क टूट गया है।

25


रविवार को स्कॉर्पियो गाड़ी तेज अचानक तेज बहाव में बह गई, अंदर बैठे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। किसी तरह पुलिस और आसपास के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गाड़ी में बैठे 5 लोगों की जान बचाई।
 

35

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले दीपक, सचिन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पारस शर्मा और अश्वनी अग्रवाल अपनी गाड़ी से सवार होकर मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। शायद देवी मां की कृपा से ही उनकी जान बच गई।

45

बता दें कि जिस दौरान इन लोगों ने गाड़ी को नदी में डाला उस वक्त पानी कम था। लेकिन कुछ ही देर में देखते ही देखते पानी का जलस्तर बढ़ने लगा और गाड़ी डूबने लगी। कार को डूबता देख किसी तरह गाड़ी से कूदने लगे और एक दूसरे के हाथ पकड़कर बचाते नजर आए और खड़े हो गए।
 

55

तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से  स्कॉर्पियो गाड़ी तेज बहाव में डूब रही है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos