PHOTOS: अंदर से इतना भव्य दिखता है काशी का रुद्राक्ष सेंटर, यहां एक साथ 1200 लोग बैठ पाएंगे

वारणसी (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को करीब 1550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का सौगात दिया। कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें भारत और जापान की दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भी शामिल है। यह बनकर तैयार हो गया है। आइए देखते हैं इस खूबसूरत कंवेंशन सेंटर की भव्य तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 12:32 PM IST / Updated: Jul 15 2021, 12:33 PM IST

17
PHOTOS: अंदर से इतना भव्य दिखता है काशी का रुद्राक्ष सेंटर, यहां एक साथ 1200 लोग बैठ पाएंगे

दरअसल, यह खूबसूरत रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को बनाने में 186 करोड़ रुपए की लागत आई है।उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के अलावा जापानी दूतावास के अधिकारी मौजूद थे। इस सेंटर की नींव साल 2015 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौजदूगी में रखी गई थी। 

27

रुद्राक्ष सेंटर 3 एकड़ यानी 13196 स्क्वायर मीटर जमीन पर बनाया गया है। इसके अंदर वियतनाम से आई कुर्सियां लगाई गई हैं। इतना ही नहीं इसके अदंर जो डियो-वीडियो सिस्टम लगाया गया है वह जापान से लाया गया है। 

37

बता दें कि दिव्यांगों के लिए कन्वेंशन सेंटर के हॉल के मुख्य द्वारों पर व्हील चेयर की सुविधा है। ब्रेल लिपि में गैलरी, सीढ़ी, लिफ्ट, शौचालय, फूड कोर्ट और हॉल की जानकारी दी गई है। ताकि किसी तरह से उनको परेशानी ना हो।

47

बता दें कि रुद्राक्ष की डिजाइन शिवलिंग जैसी है। इसमें शिवलिंग नुमा आकार के चारों तरफ 109 रुद्राक्ष कीआकृति बनाई गई है। कंवेंशन सेंटर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। इसमें एक नियमित प्रवेश द्वार, एक यहां काम करने वालों के लिए और एक वीआईपी प्रवेश द्वार है।

57

इस सेंटर में 120 कारों की पॉर्किंग व्यवस्था है। यह कंवेंशन सेंटर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों आदि के आयोजन के लिए आदर्श स्थल है। यहां की गैलरी में वाराणसी की कला, संस्कृति और संगीत को दिखाते भित्ति चित्र बनाए गए हैं।

67

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में 1200 लोगों बैठने की क्षमता है। इसमें दिव्यांगों के लिए अलग से जगह है। कुर्सियां पोर्टेबल बनाई गई हैं। यानी उन्हें हटाकर व्हील चेयर में बदला जा सकता है। यह ऑटोमेटिक सिस्टम से कंट्रोल होगा। यानी सेंट्रल कमांड सेंटर से इसे दर्शकों की संख्या के हिसाब से छोटा या बड़ा किया जा सकेगा।
 

77

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर को सुरक्षा के लिहाज से भी बनाया गया है। इसके अंदर आग से बचाव के लिए मॉडर्न सिस्टम हैं जो खुद बचाव कर सकते हैं। स्मोक और हीट डिटेक्टर के साथ ही 12 वॉटर कर्टेन लगाए गए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos