बता दें कि सचिन के पिता आगरा के बड़े कारोबारी हैं। इसिलए पुलिस एक सप्ताह से आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी। मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने जिन आरोपियों गिरफ्तार किया है उन्होंने अपने नाम हर्ष चौहान, हैप्पी खन्ना, सुमित असवानी, मनोज बंसल और रिंकू हैं। पूछताछ में बताया कि सचिन को हमने उसके घर के पास से ही किडनैप किया था। वह हमें पहले से जानता था, इसलिए उसका अपहरण करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। वह हमारे कहने पार कार में बैठ गया।